उड़ने वाली छिपकली ड्रेको
उड़ने वाली छिपकली ड्रेको
नमस्कार दोस्तों कैसे है आप। दोस्तों आपने छिपकली तो बहुत सी देखि होंगी लेकिन हम आज बात करेंगे उड़ने वाली छिपकली की। दोस्तों वैसे तो सभी छिपकलियाँ रेंग कर ही चलती है पर आज हम जिस छिपकली की बात करने जा रहे है वो उड़ती भी है। तो दोस्तों यह छिपकली उड़ती कैसे है क्या इसके पास पंख है क्या यह जमीन या पेड़ पर रहती है क्या यह घोंसला बनाकर रहती है। flying dragon lizard habitat दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया है। तो आइये विस्तार से जानते है उड़ने वाली छिपकली ड्रेको के बारे में।
ड्रेको की दिनचर्या
ड्रेको जिसे हम उड़ने वाली छपकली के नाम से भी जानते है एग्रीमिड प्रजाति की एक छिपकली है। इसके शरीर पर दोनों तरफ हाथ और पैर के पास एक झिल्ली (खाल) नुमा एक परत होती है। जो एक पंख की तरह दिखती है। लेकिन यह इससे उड़न नहीं भर सकती है। यह एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचने के लिए अपने पंखनुमा झिल्ली की मदद लेती है। या ये कहे के ग्लाइडिंग करती है इसलिए इसे ग्लाइडिंग छिपकली भी कहा जाता है। इसकी ग्लाइडिंग को 60 मीटर 200 फुट तक भी रेकॉर्ड किया गया है। flying dragon lizard size लगभग 8 इंच तक होती है। flying dragon lizard diet कीट पतंगों दीमक इत्यादि है।
ड्रेको का वर्गीकरण
ड्रेको का लाइफ साइकिल
मादा ड्रेको दिसंबर तथा जनवरी के महीने में संतान उत्पन्न करने के लिए तैयार होती है। यह पेड़ पर से उतारकर जमीन पर आती है और जमीन की सतह पर अपना मुँह गाढ़ कर एक छेद बनती है और उसमे 2 से 5 तक अंडे देती है और उस छेद को ढक देती है। फिर 24 घंटे तक उसकी निगरानी रखती है। अंडे से बच्चे निकलने की प्रक्रिया में लगभग 32 दिनों का समय लगता है। ड्रेको को करीब 40 प्रजातिया पाई जाती है।
ड्रेको के बारे में कुछ रोचक बातें
- ड्रेको दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया में पाई जाती है।
- मादा ड्रेको दिसंबर तथा जनवरी के महीने में संतान उत्पन्न करने के लिए तैयार होती है।
- ड्रेको के पैर और हाथ एक झिल्ली द्वारा जुड़े हुए होते है।
- ड्रेको साधारणतय 30 फ़ीट तक ही ग्लाइडिंग कर सकती है पर कही कही उसे 200 फ़ीट की उचाई तक भी ग्लाइडिंग करते देखा गया है।
- ड्रेको अपने अंडे जमीन में गड्ढा करके देती है।
- ड्रेको अपनी झिल्ली द्वार कई बार लोगो को डराने का काम भी करती है।
- ड्रेको की शारीरिक लम्बाई लगभग 8 इंच होती है।
- यह जमीन पर आने से दूर ही रहती है लेकिन फिर भी इसको अपने अंडे देने के लिए जमीन पर आना ही पड़ता है।
- उड़ने अली ड्रेको में लम्बी पसलियों की एक सेट होती है जो उड़ते समय काम में आती है जिसके उड़ने से ये उसको पंखो की तरह इस्तेमाल करके फिर वापस अपने शरीर में चपटा करके चिपक जाती है।
दोस्तों मेरे द्वारा दी गई जानकारी को मेने किताबो और खोजकर्ता चेनलो के माध्यम से अर्जित किया है। यदि यह आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कीजिये और अपने कमैंट्स और सुझाव मुझे दीजिये।
घन्यवाद आपके प्यार के लिए।